FD Interest Rate 2025: क्या आप भी 60 साल के हैं, तो fixed डिपॉजिट में निवेश करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है! जहां एक तरफ आज के दौर में ज्यादातर बैंक एचडी पर इंटरेस्ट रेट घट रहे हैं! साथ ही, कुछ बैंकों ने 7.95% का इंटरेस्ट भी भुगतान किया है! ऐसे में देश के कई प्रमुख बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने का पूरा बंदोबस्त कर रखा है! ऐसे में सुरक्षित निवेश और अच्छा रिटर्न पाने की चाह रखने वाले सभी Senior Citizen Bank FD मैं पैसे रखकर मौज भरी जिंदगी जी सकते हैं!
FD Interest Rate 2025
ज्यादातर देखने में आता है, कि सीनियर सिटीजन अक्सर अपने पैसे उन स्कीमों में लगाना पसंद करते हैं! जहां रिस्क कम से कम हो और कमाई बेहतर हो जाए! ऐसे में तमाम बुजुर्गों के लिए निवेश विकल्प में से एक फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन मौजूद है! निश्चित तौर पर एचडी बेहतर रिटर्न और अपने स्थिरता के चलते निवेशकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल किए हुए हैं!
आज की डेट में देश के कई प्रमुख बैंक एफडी की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए निवेशकों को बेहतरीन फायदा देने का ऐलान कर रहे हैं! 16 अप्रैल 2025 से लागू होने वाली नई दरों के अनुसार, सीनियर सिटीजनों को फिक्स डिपॉजिट पर 8% तक का ब्याज मिलेगा! खासकर स्मॉल फाइनेंस बैंकों (जैसे Utkarsh, RBL और Ujjivan) में वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 7% से अधिक का ब्याज मिलता है!
ऐसे खुलवाए FD Account
आज की तारीख में फिक्स डिपाजिट अकाउंट खोलना बेहद आसान है! ऐसे में अगर आप भी FD में निवेश करने की इच्छुक हैं! तो अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इस अकाउंट को खोल सकते हैं! जो लोग इंटरनेट इस्तेमाल करना जानते हैं वह घर बैठे भी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फिक्स डिपाजिट अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं! जाहिर तौर पर निवेशकों को या नसीहत दी जाती है, कि वह इस बैंक में अपना एफडी अकाउंट खुलवाए! जहां उनका पहले से बैंक खाता मौजूद है ताकि प्रक्रिया बेहद आसान हो सके !
RRB CBT-2 Rescheduled – Shift 2 Candidates will get another chance, New Exam Date 4 June 2025
JEE Advanced 2025 Response Sheet: परीक्षाएं खत्म, 22 मई को रिस्पॉन्स शीट
Senior Citizen Fixed Deposit: Eligibility Criteria
60 वर्ष या उससे अधिक आयु के निवासी वरिष्ठ नागरिक अधिमान्य ब्याज दरों को फिक्स डिपॉजिट पर ले सकते हैं! इसके अलावा कुछ बैंक ऐसे हैं जैसे कि NBFCs जिसमें 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु के ऊपर वाले सीनियर सिटीजन को एक्स्ट्रा इंटरेस्ट रेट प्रदान किया जाएगा! पंजाब नेशनल बैंक(PNB) सुपर सीनियर सिटीजंस को 0.80% का एक्स्ट्रा इंटरेस्ट रेट प्रदान करता है!
Documents Required for Senior Citizen FD
वैसे सभी वरिष्ठ नागरिक जिनका बैंक में सेविंग अकाउंट है! इस बैंक में FD खोलने के इच्छुक हैं तथा नेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग इन सब का लाभ लेना चाहते हैं! तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज अपने निकटतम ब्रांच जाकर जमा करना पड़ेगा !
- Senior Citizen ID Card
- Passport
- PAN Card
- Voter ID Card
- DL
- Telephone
- Electricity Bill
- Check + Bank statement
सीनियर सिटीजन इनकम टैक्स की धारा 80TTB के तहत टैक्स छूट के पात्र मिलता हैं! इस नियम के तहत ही सीनियर सिटीजन को ₹50000 तक का टैक्स डिडक्शन का भी अलग से बेनिफिट मिलता है!
Conclusion – FD Interest Rate 2025 for Senior Citizen
60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खोलने के पात्र हैं! ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खोलने हेतु वरिष्ठ नागरिकों के पास किसी भी बैंक में बचत खाता का होना बेहद आवश्यक है! हालांकि एक्सिस बैंक के द्वारा प्रदान किए गए डिजिटल FD विकल्प के साथ बिना किसी मौजूद खाते वाले व्यक्ति भी फिक्स डिपाजिट को खोल सकते हैं!
23 जून से पीएचडी में प्रवेश हेतु साक्षात्कार शुरू
IISER Admit Card 2025 (Out) Download Now at iiseradmission.in, Exam Date May 25, 2025